उझानी बदायूं 5 अप्रैल। नगर पालिका परिषद ने नगर के कछला रैड सिथ्ति बकरी नखासा जाने वाले मार्ग पर आज सुबह से मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
ज्ञात रहे 15 दिन से कछला रोड व हलवाई चौक से नखासा, पंखा रोड जाने वाली सडक पर पाइपलाइन लीकेज के चलते बड़े बड़े गड्ढे हो गये। पाइपलाइन की लीकेज को सही करने के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आज सुबह सडक की मिट्टी को हटाकर समतल कर दिया। वहीं कछला रोड पर पड़ी ईंटों को भी सडक से हटा दिया गया है। जल-कल प्रभारी तौसीफ अहमद ने बताया कि लोगों को राह चलते दिक्कत हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सडक की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। जिसमें आवागमन में राहगीरों को परेशानी ना हो।———————– राजेश वार्ष्णेय एमके
