7:25 am Saturday , 12 April 2025
BREAKING NEWS

हजरतपुर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 गिरफ्तार

हजरतपुर पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
* चोरी की 03 मोटर साइकिले बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर,बदायूँ अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0 तिवारी के नेतृत्व में, थाना हजरतपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 43/2025 धारा 318(4), 317(5), 336(3) BNS व धारा 3/25(1B)a, 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1.सालिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मो0बड़ा परा थाना दातागंज जिला बदायूं 2. अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे निवासी ग्राम श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 3. रिजवान पुत्र आले हसन निवासी ग्राम कौमी थाना परौर जिला शाहजहाँपुर 4. समीर पुत्र इकबाल निवासी मो0 बड़ा परा थाना दातांगज जिला बदायूं को कारण गिरफ्तारी बताकर एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन चाकू नाजायज, तीन चोरी की मोटर साइकिल ( एक पल्सर, एक पैशन प्रो., एक टीवीएस ) व एक मोटरसाइकिल अपाचे ( अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज ) व गिरफ्तारी चार नफर अभियुक्त बरामद माल सहित दिनांक 04.04.2025 समय 20.51 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय जनपद बदायूं के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है ।
घटना स्थलः – ग्राम कोडा जयकरन चौराहे से म्याऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना हजरतपुर बदायूँ ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 43/2025 धारा 43/2025 धारा 318(4)/317(5)/336(3) BNS 2023 व धारा 3/25(1B)a, 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1. सालिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मो0बड़ा परा थाना दातागंज जिला बदायूं 2. अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे निवासी ग्राम श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 3. रिजवान पुत्र आले हसन निवासी ग्राम कौमी थाना परौर जिला शाहजहाँपुर 4. समीर पुत्र इकबाल निवासी मो0 बड़ा परा थाना दातांगज जिला बदायूं ।
संक्षिप्त विवरणः –
दिनांक 04.04.2025 को थाना हजरतपुर क्षेत्र में ग्राम कोडा जयकरन चौराहे से म्याऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना हजरतपुर बदायूँ में वादी उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना हजरतपुर जपनद बदायूँ द्वारा देखरेख अन्दर इलाका तलाश वांछित अपराधी, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु/वाहन व गस्त डियूटी के दौरान एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन चाकू नाजायज, तीन चोरी की मोटर साइकिल ( एक पल्सर, एक पैशन प्रो., एक टीवीएस ) व एक मोटरसाइकिल अपाचे ( अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज ) व गिरफ्तारी चार नफर अभियुक्तगण बरामद माल सहित दिनांक 04.04.2025 समय 20.51 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण 1. सालिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मो0बड़ा परा थाना दातागंज जिला बदायूं 2. अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे निवासी ग्राम श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 3. रिजवान पुत्र आले हसन निवासी ग्राम कौमी थाना परौर जिला शाहजहाँपुर 4. समीर पुत्र इकबाल निवासी मो0 बड़ा परा थाना दातांगज जिला बदायूं चोरी की मोटरसाइकिल से संबंधित मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः –
1. सालिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मो0बड़ा परा थाना दातागंज जिला बदायूं उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे नि0 ग्रा0 श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 27 वर्ष ।
3. रिजवान पुत्र आले हसन निवासी ग्राम कौमी थाना परौर जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
4. समीर पुत्र इकबाल निवासी मो0 बड़ा परा थाना दातांगज जिला बदायूँ उम्र करीब 22 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः – अभियुक्त का नाम- अली हुसैन
1.मु0अ0सं0 035/2024 धारा 413/414/420 भा0द0वि0 व धारा ¾ आयुध अधिनियम 1959 थाना उसहैत जनपद बदायूं ।
2.मु0अ0सं0 051/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
3. मु0अ0सं0 073/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।
4. मु0अ0सं0 0428/2021 धारा 307/34/411/413/414/420/468/467/471 भा0द0वि0 थाना कलांन जनपद शाहजहांपुर ।
5. मु0अ0सं0 0429/2021 धारा 25/27/3 आयुद्ध अधिनियम 1959 थाना कलांन जनपद शाहजहांपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ।
2. उ0नि0 अशोक कुमार ।
3. हे0कां0 216 सन्तोष कुमार ।
4.हे0का0 735 कपिल कुमार ।
5.का0 1669 कृष्ण कुमार ।
6.का0 2048 नदीम अहमद ।
7.का0 575 गोविन्द सिंह ।