बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया स्थित राम कुआं आश्रम से दीननगर शेखूपुर गांव को जाने वाले मार्ग को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया पिछले कई वर्षों से इस मार्ग पर आने-जाने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग में जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। बताते है कि दीननगर शेखपुर और बांस बरौलिया मार्ग के मध्य में पढ़ने वाले राम कुआं महाराज आश्रम पर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मार्ग सही स्थिति में नहीं है इसलिए वहां से निकलने वाले राहगीरों एवं स्कूल पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग के निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियों कई बार अवगत कराया गया है। मगर सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिए है। प्रदर्शन करने वाले गंगा रतन, मोनी बाबा, सुभाष, सतपाल, उमेश चंद्र, राममूर्ति लाल, नेक्शू कश्यप आदि ने डीएम से उक्त मार्ग को जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है।
