बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हैवतपुर में स्थित मां गौरी मंदिर में श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। कार्यक्रम में मानस मंडली के आचार्य मुकेश एवं पप्पू ने सर्वप्रथम सभी देवी, देवताओं की पूजा अर्चना कर पाठ का शुभारंभ किया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर बालाजी महाराज का गुणगान किया। आचार्य जी ने पाठ करते हुए बताया कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।तत्पश्चात भव्य आरती हुई और प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर ठाकुर देव सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, आचार्य रामवीर शर्मा, नितेश सिंह, अजीत तोमर, सत्यप्रकाश गुप्ता, अंशु सक्सेना, गजेंद्र तोमर, राजीव गुप्ता, हरीश गुप्ता, चेतन गुप्ता, देवांशु, लोकेश शर्मा, प्रिंस वंश आदि मौजूद रहे
