वजीरगंज मंगला माता मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले 15 दिवसीय देवी मेला का मेलाध्यक्ष बनने की सभासदों के बीच चल रहे टकराव की विधायक महेश चंद्र गुप्तो के हस्तक्षेप से खत्म हो गया। आवास पर पहुंचे सभासदों ने सभासद सुमित वार्ष्णेय (निक्की) को मेलाध्यक्ष चुन लिया। इसका उद्घाटन 12 अप्रैल को होगा।
वजीरगंज के आंवला रोड़ पर सिद्धपीठ मंगला माता मंदिर पर प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा से मंदिर परिसर में 15 दिवसीय ऐतिहासिक देवी मेला लगता आया है मेला अवधि में दूर दराज के दर्शनार्थी देवी दर्शन व मेला देखने आते हैं। दिन व रात में लगने वाले देवी मेला को लेकर पंचायत प्रशासन भी तैयारी में संयोग करता है। इस बार देवी मेला 12 अप्रैल से शुरू होगा मेला तिथि बिल्कुल नजदीक आ जाने के बाचजूद इस बार मेलाध्यक्ष को लेकर सभासदों के बीच टकराव होने की वजह से मेलाध्यात का चयन आधे में लटका था। मेलाध्यक्ष को लेकर चार सभासद मैदान में थे। कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। लिहाजा चुनाव तक की नौबत आ गई थी। सभासदों के बीच टकराव को देख पंचायत प्रशासन भी दुविधा में था। इस वजह से मेला की तैयारियां भी शुरू नहीं हो पा रही थीं। शुक्रवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सभासदों को अपने आवास पर बुलाया और उनके बीच चले आ रहे टकराव को दूर कर सहमति से सभासद सुमित वार्ष्णेय को मेलाध्यक्ष चुना गया ।
आपसी टकराव खत्म होने व मेलाध्यक्ष बनने के बाद तय हुआ कि इस बार देवी मेला का शुभारंभ 12 अप्रैल को होगा। इसको लेकर पंचायत प्रशासन देवी मेला की तैयारियों में जुट गया है।