उझानी बदांयू 5 अप्रैल।
नगर के मोहल्ला अयोध्यागंज निवासी मुन्ना भारती के मकान में आज सुबह 6 बजे कमरे की छत का जर्जर प्लास्टर कमरे में पड़ी चारपाई पर गिर गया जिसकी चपेट में आने से 5 वर्षीय अजीम पुत्र यासीन व 18 वर्षीय बिट्टू पुत्र सप्पी मटके वाले घायल हो गए जिन्हें परिजन इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गये ।
