10:04 am Tuesday , 8 April 2025
BREAKING NEWS

पशुओं से खेत को रखाते समय व्यक्ति पर तमंचे से फायर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

सराहनीय कार्य

*पशुओं से खेत को रखाते समय व्यक्ति पर तमंचे से फायर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार ।*

डा0 बृजेश कुमार सिंह – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्री शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज कुमार प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना उझानी पर पंजीकृत मु0अ0स0- 100/2025 धारा 352/109/351(2) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन सिंह उर्फ करुआ पुत्र चिरोंजी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम फकीराबाद थाना उझानी जनपद बदायूँ को आज दिनांक 04.04.2025 की रात्रि 11.50 बजे रियोनईया तिराहे से मय नाजायज तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया जा रहा है ।

*घटनाक्रम-*
ग्राम फकीराबाद निवासी जीतू पुत्र चतुरीलाल दिनांक 06.03.2025 की शाम को आवारा पशुओं से अपने खेत की रखवाली करने गया था, वहा पर थाने के हिस्ट्रीशीटर करन सिंह उर्फ करुआ ने जीतू के गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से फायर किया था, जिससे जीतू बाल बाल बच गया था और आस पास के लोगों के आने पर करन सिंह वहां से फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में पीडित जीतू के चचेरे भाई सत्यवीर द्वारा दिनांक 07.03.2025 को मु0अ0स0- 100/2025 धारा 352/109/351(2) BNS पंजीकृत कराया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
करन सिंह उर्फ करुआ पुत्र चिरोंजी निवासी ग्राम फकीराबाद थाना उझानी जनपद बदायूँ ।

*बरामदगीः-*
एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर

*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0- 276/96 धारा 325,323,509 IPC
2. मु0अ0सं0- 500/99 धारा 302 IPC
3. मु0अ0सं0- 517/99 धारा 147,148,149,307 IPC
4. मु0अ0सं0- 633/99 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
5. मु0अ0सं0- 477/99 धारा 324,504,506 IPC
6. मु0अ0सं0- 242/2001 धारा 110 सीआरपीसी
7. मु0अ0सं0- 19/2001 धारा 395,397 IPC
8. मु0अ0सं0- 100/2025 धारा 352/109/351(2) BNS

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ.नि. श्री राजेन्द्र सिंह थाना उझानी, बदायूँ ।
2. हे0का0 736 मनोहर सिंह थाना उझानी, बदायूँ ।
3. का0 490 मनोज कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।