7:53 pm Tuesday , 8 April 2025
BREAKING NEWS

जन सुनवाई पोर्टल ने पूरे उत्तर प्रदेश में माह मार्च-2025 में 9 वां प्राप्त कर टॉप-10 जनपद में जगह बनाई

_* जनसुनवाई पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा किये गये मूल्यांकन में जनपद बदायूँ ने पुलिस विभाग में पूरे उत्तर प्रदेश में माह मार्च-2025 में 9 वां प्राप्त कर टॉप-10 जनपद में जगह बनाई ।*_

मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में माह मार्च-2025 का मूल्यांकन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया । जिसमें जनपद बदायूँ को माह मार्च-2025 में जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराने के उपरान्त उत्तर प्रदेश के 75 जनपदो में से 9 वां स्थान प्राप्त हुआ । जनपद बदायूँ को प्राप्त अंको का विवरण इस प्रकार हैं । सन्दर्भो की मार्किंग/अग्रसरण में अधिकतम 10 अंक में से 10 अंक प्राप्त हुये, माह मार्च में कोई भी सन्दर्भ डिफॉल्टर की श्रेणी में नही गया। जिस कारण अधिकतम 20 में से 20 अंक प्राप्त हुये, संतुष्ट फीडबैक के आधार पर अधिकतम 30 अंक में से 20 अंक प्राप्त हुये, उच्चाधिकारी गण द्वारा किये गये श्रेणीकरण में अधिकतम 20 अंक में से 20 प्राप्त हुये, मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये श्रेणीकरण में अधिकतम 10 अंक में से 10 प्राप्त हुये, रैंडम श्रेणीकरण में अधिकतम 10 में 10 अंक प्राप्त हुये, उच्चाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अधिकतम 10 में 10 अंक प्राप्त हुये, जनता दर्शन फीडिंग में अधिकतम 10 में से 10 अंक तथा प्रोफाइल अपडेशन में अधिकतम 05 में से 05 अंक तथा अधिकारी द्वारा फील्ड विजिट रिपोर्ट में अधिकतम 10 में से 06 अंक प्राप्त हुये । मूल्यांक रिपोर्ट में सम्पूर्ण योग अधिकतम अंक 135 में से 121 अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण उ0प्र0 में 09वीं रैंक प्राप्त की गयी । जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव व प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक श्री सौरभ प्रताप सिंह व आईजीआरएस यूनिट की भूरि-भूरि प्रशंसा कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।