6:21 am Wednesday , 9 April 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में सत्र 2024 – 25 का प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज बरेली के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। सरस्वती वंदना गौसिया और प्राची ने प्रस्तुत किया। अलीशा , तमन्ना एवं समीक्षा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। अभिलाषा यादव ने कुलगीत गाया। महाविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की आख्या डॉ रवींद्र सिंह यादव ने सबके समक्ष रखा।


भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कृष्णा कल्चरल क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।करिश्मा विमल की टोली द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अलीशा बी और रोहित शर्मा ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिलाषा ने भरतनाट्यम एवं खुशबू, वर्तिका और खुशी ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का और सुहानी की जोड़ी ने राधा कृष्ण के वेष में नृत्य नाटिका का मंचन किया। सृष्टि भारती, प्रियंका पाल जिज्ञासा तोमर, रोशनी, वंशिका, मोनिका आदि ने वृद्धाश्रम नाटक को प्रस्तुत किया। एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्किट का मंचन अति सराहनीय रहा। अभिलाषा यादव की टोली ने अरुणाचल प्रदेश का लोकनृत्य प्रस्तुत किया। गौसिया का शिव तांडव स्त्रोत और अभिलाषा का संस्कृत भाषा में शास्त्रीय गायन खूब सराहे गए। शगुन शर्मा एवं शिवांगी कश्यप ने नृत्य नाटिका का मंचन कर राष्ट्रीय गौरव का सन्देश दिया। जिज्ञासा का एकल नृत्य भी सराहनीय रहा। मंच संचालन डॉ रवींद्र यादव एवं डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।


प्रतिभा अलंकरण समारोह में विशिष्ट अतिथि दमयंती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ एम एम वार्ष्णेय ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग के चैंपियन प्रतोष एवं छात्रा चैंपियन शीलम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कृष्णा सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को मेडल पहना कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सत्र 2023- 24 के विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स भी सम्मानित किए गए, जिसमें स्नातक कला संकाय में श्रद्धा सक्सेना, बीएससी मैथ में गरिमा पण्डित, बीएससी बायो में पारस यादव तथा बीकॉम में मुस्कान साहू को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ओवर ऑल स्नातक टॉपर पारस यादव को अलग से सम्मानित किया गया। एम ए उर्दू की टॉपर पूजा सिंह, एवं लबीबा, इतिहास की टॉपर छाया, राजनीति विज्ञान में आशीष चौहान, समाजशास्त्र में सलोनी ,अंग्रेजी में एवं एम काम में खुशी रस्तोगी को टॉपर के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। एनसीसी के बेस्ट कैडेट के रूप में सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित बाबू , अंडर ऑफिसर सोनल राठौड़ को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को शाल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बतरा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार,डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ बबिता यादव, शशी प्रभा, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार , डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव सिंह, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ सारिका शर्मा, डॉ पीके शर्मा, डॉ सचिन राघव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ राशेदा खातून, डॉ जुनेद आलम, संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा , वीर बहादुर, कदीर अहमद, सुमित यादव, प्रिन्स सक्सेना, विपिन, अनूप, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, निखिल,सहित एनसीसी के समस्त कैडेट एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया।