उझानी बदायूं 4 अप्रैल। जनपद संभल के कस्बा बहजोई की पुलिस ने आज नगर सहित पड़ोसी गांव में आधार कार्ड संशोधन केन्द्र व जनसेवा केंद्रों पर छापा मारा। बताते हैं कि एक गांव व नगर के दो युवकों को आधार कार्ड संसोधन मशीनों, सारे स्टूमेंट व लेपटॉप मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर साथ ले गई। आज दोपहर बहजोई की पुलिस ने नगर के दो व पडोसी गांव मे एक आधार कार्ड संशोधन केन्द्र व जन-सेवा केन्द्र पर छापा मारा कहीं कोई गड़बड़ी पुलिस को मिली होगी उन्हें उसी आधार पर आधार कार्ड की मशीनों के साथ ले गई। बताते हैं कि बहजोई पुलिस को कोई ठोस जानकारी मिली कि इन केन्द्रों पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। यह लोग हेकर्स के जरिए लोगों के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर उसी के आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे हैं। हो सकता है कि बहजोई के किसी आधार कार्ड संशोधन केन्द्र का कोई व्यक्ति बहजोई पुलिस ने पकडा हो तो उसी के द्वारा इन लोगों के नाम उजागर हुऐ हो। इसी लिए बहजोई पुलिस ने शहर के किसी अन्य केन्द्र ना जाकर इन्हीं लोगों के यहां सीधे पहुंची,बहरहाल नगर में आज हर किसी की जुबान पर यही चर्चाएं है। कोतवाली पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी के होने से इंकार किया है।
