आज दिनाँक 04.04.2025 को थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत एक दम्पति के साथ लूट की घटना घटित होने के उपरान्त घटनास्थल पर पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा सम्बनधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चार पुलिस टीमें गठित की गईं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
