दातागंज- दातागंज के सरकारी अस्पताल !सीएचसी! पर तैनात दो एएनएम कमीशन के धन के बंटवारे को सरेआम मैदान में आकर आपस में भिड़ गईं। इस घटना के चलते सीएचसी परिसर में उस समय अफरा – तफरी मच गई जब दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी जबकि इस दौरान एक एएनएम ने दूसरी एएनएम के बालों को पकड़कर जमीन पर गिराने के साथ घसीटना शुरू कर दिया। बताते हैं कि दोनों के बीच बात को विकराल रूप धारण करने पर स्टाफ ने बीच में पड कर दोनों को अलग किया और बीच बचाव कराया।
