सहसवान पुलिस द्वारा कस्बा सहसवान के मौहल्ला हरनातकिया में फायरिंग व पथराव के करने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एंव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.04.2025 को थाना सहसवान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/352/351(3) BNS व 3/25(1-B)(a)/27 A ACT व 7 CLA ACT में प्रकाश में आये वाँछित अभियुक्तगण 1. राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज 2. फिरासत पुत्रगण नफासत निवासीगण मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
मौहल्ला हरनातकिया में पार्टी प्रथम के वासिद पुत्र नफासत निवासी मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा पार्टी द्वितीय के सफे अली पुत्र शहजाद अली निवासी मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ दोनो एक दूसरे के सगे रिस्तेदार है। दोनो पक्षो में ईद पर ईदी देने को लेकर विवाद हो गया था । जिसको लेकर दिनांक 25.03.2025 को दोनो पक्षो में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनो पक्षो के मजरूबो का मेडिकल परीक्षण कराया गया। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनो पक्षो का चालान अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS मा0 न्यायालय किया गया। दोनो पक्षो की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी । दिनांक 29.03.2025 को समय करीब 17.30 बजे मौहल्ला हरनातकिया में फायरिंग एवं पथराव होने की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर थाना पुलिस जब मौके पर पहुँची तो देखा कि पार्टी प्रथम के करीब 10 से 12 व्यक्ति अपने घर से लगातार दूसरे पक्ष को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पथराव कर रहे थे, जिससे मौके पर अफरा तफरी हो रही थी, आस पास की गली मौहल्ले में लोगो के अन्दर जीवन संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, वहाँ पर लोगो में इन व्यक्तियो द्वारा की जा रही फायरिंग व पथराव से काफी भय व डर का माहौल पैदा हो गया, जिससे वहाँ के लोग भाग कर अपनी अपनी जान बचा कर अपने अपने घरों में बन्द होकर अपने अपने दरवाजे बन्द कर लिये गये । फायरिंग कर रहे पक्ष द्वारा पुलिस वालो को देखकर मौके से अपने घर के पीछे दूसरे रास्ते से जंगल की तरफ भागने लगे, जनता के व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त लोगो को दौडा कर दो अभियुक्तों को घेर कर पकड लिया गया तथा उनके साथ मारपीट करने लगे जब तक मौके पर पुलिस पहुँचती तब तक जनता द्वारा पकडे गये दोनो अभियुक्तो के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस द्वारा जनता के व्यक्तियो को तितर बितर किया गया तथा दोनों अभियुक्तों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर तथा 05 अदद जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये । अभियुक्तगणों को जनता के द्वारा चोटिल करने के कारण तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सी0एच0सी0 सहसवान भेजा गया जहाँ से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । उ0नि0 श्री विष्णु दत्ता द्वारा दी गयी फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 143 धारा 191(2)/191(3)/190/109/352/351(3) BNS व 3/25(1-B)(a)/27 A ACT व 7 CLA ACT बनाम 1. वासिद 2. जाबिद उर्फ भूरा पुत्रगण नफासत हुसैन 3. मुजीब पुत्र वाजिद उर्फ हाफिज जी उर्फ राशिद 4. शेर मौ0 पुत्र वाजिद उर्फ हाफिज उर्फ राशिद 5. गौसा उर्फ आदिल पुत्र फिरासत निवासीगण मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ 6. आमिर पुत्र अवरार निवासी मौहल्ला मोहउद्दीनपुर कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ एवं 06 से 07 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। तथा घायल अभियुक्तगण 1. वासिद 2. जाबिद उर्फ भूरा पुत्रगण नफासत हुसैन नि0गण मौहल्ला हरना तकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को जिला अस्पताल बदायूँ से हिरासत पुलिस में लेकर दिनांक 30.03.2025 को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मा0न्यायालय द्वारा दोनो घायल अभियुक्तो का रिमाण्ड स्वीकृत किया गया। तथा मुकदमा उपरोक्त में तमामी विवेचना मुकदमा उपरोक्त की अब तक की तमामी विवेचना चश्मदीद गवाहो व वीडियो ग्राफी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 1. राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज 2. फिरासत पुत्रगण नफासत 3. मौ0 उमर पुत्र फिरासत निवासीमौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ 4. खालिद उर्फ बाबा पुत्र गुडडू निवासी मौहल्ला डाकबंगला थाना सहसवान जनपद बदायूँ के नाम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में प्रकाश में आये, तथा आज दिनांक 04.04.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्तगण 1. राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज 2. फिरासत पुत्रगण नफासत निवासीगण मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
विवरण पूछताछ –
दोनो अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि साहब हमारे रिस्तेदार नाजिम से हमारी मुकदमे बाजी चल रही है, जिसको लेकर हमारे भाई जाविद उर्फ भूरा से इनकी मस्जिद में नमाज पढते समय कहा सुनी हो गयी थी, उसके बाद दोनो पक्षो में लडाई होने लगी, तथा मेरे भाई जाविद उर्फ भूरा व वासिद तथा भतीजे गौसा उर्फ आदिल ने तमंचे से फायरिंग कर दिया था, जिसको लेकर मौहल्ले के लोगो ने हमारे पीछे भाग लिये तथा मेरे भाई जाविद उर्फ भूरा व वासिद को जनता के व्यक्तियों ने पकड कर मारपीट कर और पुलिस को सौप दिया था, और हम लोग भागने में सफल हो गये थे।।
विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज पुत्र नफासत निवासी मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ
2. फिरासत पुत्र नफासत निवासी मौहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ
गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक-
दिनाँक 04.04.2025 को नाधा रोड से बिसौली रोड जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाधा रोड से 70 -80 मीटर कब्रिस्तान में बनी कोठरी के पास से
अभियुक्त राशिद उर्फ वाजिद उर्फ हाफिज उपरोक्त का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 143 धारा 191(2)/191(3)/190/109/352/351(3) BNS व 3/25(1-B)(a)/27 A ACT व 7 CLA ACT
2. मु0अ0सं0 301/2021 धारा 147/148/149/308/323/324/325/352/504/506 IPC
3. मु0अ0सं0 248/13 धारा 323/452/504 IPC व 3(1)(X) SC/ST
4. मु0अ0सं0 568/2005 धारा 325/323/504/506 IPC
अभियुक्त फिरासत उपरोक्त का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 143 धारा 191(2)/191(3)/190/109/352/351(3) BNS व 3/25(1-B)(a)/27 A ACT व 7 CLA ACT
2. मु0अ0सं0 249/23 धारा 323/504/506 IPC – अन्तिम रिपोर्ट
3. मु0अ0सं0 299/2018 धारा 147/148/307/323/427/452/504/506 IPC
4. मु0अ0सं0 301/2021 धारा 147/148/149/308/323/324/325/352/504/506 IPC
5. मु0अ0सं0 314/21 धारा 120B/363/366 IPC
6. मु0अ0सं0 543/23 धारा 313/323/498A/506 IPC व 3/4 DP ACT
7. मु0अ0सं0 568/2005 धारा 325/323/504/506 IPC
गिरफ्तार करने वाली थाना सहसवान पुलिस टीम –
उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूँ
उ0नि0 श्री विष्णु दत्ता थाना सहसवान जनपद बदायूँ
का0 1740 विजय कुण्डू थाना सहसवान जनपद बदायूँ
का0 1590 नितिन कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूँ
का0 2018 रमन अत्री थाना सहसवान जनपद बदायूँ
का0 307 अर्जुन बालियान थाना सहसवान जनपद बदायूँ