दिनांक 4 अप्रैल 2025 को गंगा अकैडमी का एजुकेशनल टूर पंजाब कोल्ड स्टोर उझानी गया जिसमें बच्चों ने कोल्ड स्टोर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जाना और वहां बच्चों ने आलू स्टोरेज, सब्जी स्टोरेज, फल स्टोरेज आदि वस्तुओं की स्टोरेज होने की गतिविधियों के बारे में समझा कोल्ड स्टोर संचालक नितिन छाबड़ा एवं सहायकों ने कोल्ड स्टोर के समस्त संयंत्रों की गतिविधियों को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा आलू के चेंबर का भ्रमण कराया। यह टूर बच्चों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक रहा।अंत में विद्यालय के डायरेक्टर कृष्ण भल्ला ने बच्चों को फ्रूटी देकर उत्साहवर्धन किया और कहा कि आगे भी लगातार ऐसे ज्ञानवर्धक टूर होते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक विजय भारद्वाज, अमन तोमर, शुभम वर्मा, विशाल आर्य, मुस्कान गर्ग का सहयोग रहा। टूर से वापस लौटे बच्चों का विद्यालय की डायरेक्टर कीर्ति आहूजा, प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं उप प्रधानाचार्य राजेंद्र आर्य ने अपने विचार साझा करे और आगे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
