1:36 pm Tuesday , 8 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी महिला ने पड़ोसन व भतीजे पर लगाया लड़की गायब कराने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 4 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासिनी महिला ने कोतवाली पुलिस मे रिपोर्ट कराते हुए लिखा है कि उसकी पड़ोसन प्रवेश पत्नी तेज पाल ने साज कर अपने भतीजे अजय कुमार पुत्र उमेश निवासी ग्राम अहिभया थाना सिविल लाईन के साथ 2 अप्रैल दोपहर में मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा कर ले जाने में मदद की है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को सौपी है