उझानी बदांयू 4 अप्रैल। 1 अप्रैल को रिश्ते दारी से दावत खाकर बाइक से वापस जा रहे थाना जरीफनगर के गांव रसूलपुर कलां निवासी बीरेंद्र पुत्र मानिकचंद्र व मनवीर पुत्र द्वारकी की बरेली मथुरा हाइवे पर ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। जिसमें बीरेंद्र की मौत हो गई वहीं मनवीर को गंभीर चोटें आई। मृतक बीरेंद्र की मां माया देवी ने ई-रिक्शा चालक ओमवीर पुत्र कोतवाली राजाराम निवासी बसौमा के खिलाफ लापरवाही से ई-रिक्शा चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने जांच सबइंस्पेक्टर रवीन्द्र सिंह को सोंप दी है।
