वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव व सर्विलांस टीम ,मय पुलिस बल के साथ जुमा की नवाज को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।