बदांयू 1 अप्रैल। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में आज विकास क्षेत्र सालारपुर के ग्राम बादल, दलाई, सिरसा ठेर में तथा विकास क्षेत्र जगत के ग्राम नवादा सुलरा एकात्म अभियान का दूसरा दिवस पूर्ण हुआ। इसके साथ विकास क्षेत्र उझानी के ग्राम बहेड़ी में शिविर का आज केंद्र समन्वयक संतोष सक्सेना के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ।
प्रशिक्षक लखन सिंह द्वारा बताया गया कि गेंहूँ की फसल की कटाई के समय के बाबजूद भी प्रत्येक दिवस काफी संख्या में ग्रामीण जिज्ञासुओं की उपस्थिति द्वारा ध्यान सत्रों में प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षक नीरज कुमार, अशोक कुमार सिंह द्वारा हार्टफुलनेस के गाइडेड सफाई के तरीके से हृदय के निर्मलीकरण को करने की प्रक्रिया का अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर स्वयं सेवक अवनेश्वर सिंह, संजीव कुमार सिंह, चरन सिंह, केहरी सिंह, सुनील, नेम सिंह, मुनेंद्र सागर, प्रिंसी, रेखा, ममता, दिपांशु, रुपेंद्र पाल आदि का विशेष सहयोग रहा।