3:58 pm Tuesday , 8 April 2025
BREAKING NEWS

स्कूल चलो अभियान के तहत घंघौसी में निकाली रैली

बिल्सी। बृहस्पतिवार को अम्बियापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव घंघौसी स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने समग्र शिक्षा के तहत स्कूल चलो अभियान की जागरुकता रैली को गांव में निकाला। रैली को ग्राम प्रधान संतोष शाक्य ने हरी झंड़ी देकर शुभारंभ किया। जो विद्यालय परिसर से निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गलियों में घूमी। बाद में विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं ने गांव के सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का पंजीकरण कर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। प्रधानाध्यापक ब्रजभान सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा बगैर शिक्षा के नहीं रहना चाहिए। जिसके लिए समय पर समय गांव के अभिभावकों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली जाती है। इस मौके पर मालती सिंह, मोर सिंह, मानसी शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।