आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद कृष्णा क्लब के द्वारा विकसित भारत की संकल्पना एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के दर्शन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता कराई गई। डॉ राकेश कुमार जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा भारती मिला। दूसरे स्थान पर विकास बाबू एवं तीसरे स्थान पर पवन कुमार रहे। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केंद्र के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 7 अप्रैल को भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय के अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता कराकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं का चयन किया जाएगा।
विकसित भारत की संकल्पना, संविधान के अमृत काल तक की विभिन्न सुधारात्मक प्रगति एवं डॉ आंबेडकर के दर्शन की प्रासंगिकता आदि विषयों पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त महाविद्यालयों से अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं से अनुसूचित जाति की महिमा भारती एवं विकास बाबू का चयन आज प्रतियोगिता के माध्यम से की गई। निर्णायक के रूप में डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजय कुमार एवं डॉ गौरव कुमार सिंह रहे।
