उझानी 3 अप्रैल विकासखंड उझानी के अंतर्गत सिरसौली गांव में अली मैदान का मेला एक दिवसीय लगा ग्रामीणों द्वारा चादर पोशी करके अमन शांति की दुआएं मांगी यह मेला लगभग दो दर्जन गांव के लोग आते हैं जंगल में मंगल दिखाई देता है अमन शांति के लिए खीर पुरी और चादरपोशी की जाती है यह पीर सैकड़ो वर्ष पुराने समय में यहां आए थे उनकी मजार गांव से 2किलोमीटर तक आबादी नहीं है जंगल में एक दिवसीय मेला लगता है आज मेले की परमिशन को लेकर कोतवाल द्वारा मना किया गया परंतु सुबह 10:00 बजे दलबल के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना पहुंचे चादरपोशी की तथा अमन शांति की दुआ मांगी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा यह मेला हिंदू मुसलमान का नहीं बल्कि यहां पर एक दर्जन से अधिक गांव की आबादी हिंदुओं की है और यह सभी लोग दोपहर के बाद मेले में पहुंचते हैं हजारों महिलाएं और पुरुषों की भीड़ होती है मेले में सैकड़ो की संख्या में दुकानें लगती हैं और चादर पोशी होती है उन्होंने बताया यह मेला 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना मेला है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा यह सिरसौली गांव की भूमि में लगता है इस मेले में बदरपुर गुराई आलापुर भोगी करुऊ अब्दुल्लागंज बहेड़ी जाजपुरा जिरौली बिहार हरचंदपुर जमरोली रौली दर्जनों गांव का ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चे हजारों की संख्या में यहां आते हैं यह मेला दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे खत्म हो जाता है इस मेले में गंगा जमुनी तहजीब दिखाई देती है इस मेले में हिंदू मुस्लिम सभी लोग मिलकर इस मेले को मानते चले आए हैं मेले में मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के साथ मोहम्मद उमर इरफान अली पूर्व प्रधानसिरसौली चंद्रभान सिंह व पूर्व प्रधान बाली मोहम्मद अल्लापुर भोगी अफजल आजम पप्पू जाटव मिंटू नजाकत यह मेला ग्राम सिरसौली के नेकसू शर्मा द्वारा अपने खेत में लगवाया गया था इसका इतिहास 100 वर्ष से ज्यादा पुराना है
