11:53 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

शाम ढलते ही शहर पर हो रहा मच्छरों का हमला ,फागिंग फिर भी नहीं लगा रहा नपा का अमला

उझानी बदायूं 3 अप्रैल।
नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने को लेकर नगर पालिका परिषद व स्वास्थ्य विभाग भी नहीं चेत रहा। फॉगिंग शुरु करने को लेकर अभी कोई प्लान नहीं बना है। तय समय आने पर ही फॉगिंग कराने की बात कही जा रही है। पूर्व में भी फॉगिंग में लापरवाही बरतने की शिकायतें आती रही हैं।
शहर में मच्छरों का प्रकोप तेज हो गया है। शहर में मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। अस्पतालों में बुखार के मरीजों की कतार बढ़ने लगी है, बावजूद इसके नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार नहीं चेत रहे। नगर में फॉगिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। कहने को नगर पालिका के बेड़े में दर्जनों फागिंग मशीनें है, बावजूद इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 2024 में डेंगू और मलेरिया के मरीज मिले थे। मगर इसके इतर प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की भरमार रही। नाला-नालियों की साफ सफाई न होने, जगह-जगह गंदगी और पानी के ठहराव से बीमारी बढ़ रही है। मच्छरजनित रोग के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले के 12 विभागों को लेकर संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाऐगा, जिलाधिकारी ने मच्छर जनित रोग ना फेले इसके लिए मीटिंग में विभागों को निर्देश दिए, मगर लगता है यह संचारी योग माह सिर्फ कागजों में चलता है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य नगर पालिका, नगर पंचायत और पंचायत राज विभाग का होता है। मगर इनके ही अधिकारी और कर्मचारी संवेदनहीन बन लापरवाही करते हैं। जिससे लोगों को मच्छर जनित रोग से ग्रसित होना पड़ता है।—————————————*—-जल्द ही विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। नाला-नालियों की साफ-सफाई, कूड़ा उठान और जल भराव की समस्या दूर कर फागिंग भी कराई जाएगी। हरीश कुमार त्यागी , खाद्य व सफाई निरीक्षक,नपा उझानी।

————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।