उझानी बदायूं 3 अप्रैल। चैत्र नवरात्र में आज पांचवें दिन मातारानी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की श्रद्धाभाव के साथ आराधना की गई। घरों से लेकर मंदिरों तक मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप का पूजन जयकारों के बीच होता रहा। भोर से लेकर देर रात तक भक्तों में उत्साह का संचार रहा।
बडीमाता मंदिर, छोटी माता का मंदिर,काली मंदिर के साथ ही अन्य देवालयों में श्रद्धालुओं ने फूल बंगले की झांकी के दर्शन किए। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मैं बालक तू माता शेरावली है, भक्ति का दे दो वरदान मेरी मां, बिगड़ी मेरी बना दे जैसे भजनों से मंदिरों में वातावरण आनंदमय होता रहा।
नवरात्र में घर-घर मां का कलश सजाया गया है। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रोट चढ़ाया। मंदिरों में देर शाम तक महिला श्रद्धालु माता रानी की भेंटें गाकर उनका गुणगान कर रही हैं।