सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
सोती रही पुलिस थाने के गेट पर खोखे में चोरी करते रहे चोरी
घटना की क्षेत्र में व्यापक चर्चा
थाना बिनावर में तहरीर देते हुए निखिल कुमार खोखा स्वामी ने थाना पुलिस को अवगत कराया है कि बीती रात थाना गेट के बराबर में बदायूं बरेली हाईवे में बरसों पुराने रखे धोखे में रखी पांन, तंबाकू सिगरेट, पुड़िया की दुकान चलाता है जहां वेखौफ चोरों ने खोखे को तोड़कर तीन हजार रुपए नकद समेत तीन हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया थाना गेट के बराबर में हुई खोखा में चोरी कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है थाने पर पिकेट करने वाली पुलिस सोती रही
