समस्त सूचना व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक ०३-०४-२०२५ को दिन में १०:३० बजे निजी विद्यालयों में महंगी पुस्तकों, यूनिफार्म और वाहन आदि की समस्या एवम धर्म स्थलों, शिक्षण संस्थानों , चिकित्सालयों, सार्वजनिक भवनों व स्थलों और घनी आबादी के निकट मदिरा, मांस, मछ्ली का विक्रय रोके जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित किए जाएंगे।
साथ ही प्रदेश के गुड गवर्नेंस की स्थापना में सहायक नागरिकों की आठ अपेक्षाओं से परिचित कराने हेतु मुख्यमंत्री को अपेक्षा पत्र भी प्रेषित किया जाएगा।
सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।