8:24 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज में स्वयंसेवकों ने निकला पथ संचलन

वजीरगंज बदायूं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष के आगमन के मौके पर कस्बा में बैंड बाजा सहित पथ संचलन किया जिसका लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया
कस्बे के हथरा रोड स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला से स्वयंसेवकों ने बैंड बाजों के साथ पथ संचलन शुरू किया जो एमएफ हाईवे से होता हुआ मेन बाजार आवंला रोड होली चोक बड़ा बाजार होते हुए वार्ष्णेय धर्मशाला में समाप्त हुआ पथ संचलन का नगर में लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया
इस मौके पर राजीव जी जिला प्रचारक अबेंद्र प्रताप जी खंड संचालक संदीप जी सह शारीरिक प्रमुख पवन वाष्र्णेय नगर संचालक वजीरगंज आशुतोष जी बुद्धिक प्रमुख
सार्थक गुप्ता नगर कार्यवाहक जयपाल दिवाकर सदस्य जिला पंचायत माधव मिश्रा दीपेश वार्ष्णेय राहुल वार्ष्णेय डॉ नंदकिशोर वार्ष्णेय नीरज अग्रवाल अनुज सक्सेना पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रताप सिंह जैकी वार्ष्णेय रिद्धि प्रताप सिंह उपेंद्र कुमार मौर्य विद्या राम मौर्य आदि कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में हिस्सा लिया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भारी मात्रा में मौजूद रहा
anurag