जिला बदायूं के विकास खंड उसावां के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर अतिराज में खंड शिक्षा अधिकारी उसावां ओमप्रकाश वर्मा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया तदुपरांत परीक्षाफल वितरण नवीन नामांकन के अंतर्गत 14 बच्चों का नामांकन किया गया इस अवसर पर विधालय प्रबंधन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार विद्यालय के प्र0अ0 गयाराम भारती स0अ0 रोहिणी सोनकर व सोनू राठौर शि0मि0 विमलादेवी, व सदनपाल सिंह सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे
