11:57 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

खंड शिक्षा अधिकारी उसावां ओमप्रकाश वर्मा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया

जिला बदायूं के विकास खंड उसावां के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर अतिराज में खंड शिक्षा अधिकारी उसावां ओमप्रकाश वर्मा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया तदुपरांत परीक्षाफल वितरण नवीन नामांकन के अंतर्गत 14 बच्चों का नामांकन किया गया इस अवसर पर विधालय प्रबंधन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार विद्यालय के प्र0अ0 गयाराम भारती स0अ0 रोहिणी सोनकर व सोनू राठौर शि0मि0 विमलादेवी, व सदनपाल सिंह सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे