उझानी बदायूं 2 अप्रैल। नगर के बाइपास पर रहने वाले विजय प्रताप सिंह पुत्र हरवंश सिंह ने कोतवाली पुलिस में अपना मोबाइल चोरी होने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विजय प्रताप का कहना है कि वह 27-3-25 को दिल्ली जाने को बरी बाइपास स्टैंड पर खडा था उस वक्त सवारियों की भीड़ अधिक थी, किसी ने उसकी जेब से सेमसंग कंपनी का एस 23 मोबाइल चुरा लिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से मोबाइल को सर्विलांस के जरिए बरामद करने की गुहार लगाई है।
