10:54 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

शोचालय में युवती को बदनीयती से दबौचा, रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 2 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने बीती रात एक बजे घर के बाहर बने शोचालय में बेटी को पकड़कर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पड़ोसी युवक अभिषेक पुत्र दोलत के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि रात में शौच करने जब बेटी शोचालय गई तो घात लगाए बैठे आरोपी ने उसे दबोच लिया व उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा लड़की के शोर मचाने पर सभी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया उसका मोबाइल वही गिर गया । पीड़ित महिला ने पुलिस को आरोपी का मोबाइल सोंपते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।