11:57 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार के साथ मारपीट करने वाले 09 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाँक 01-04-2025 को थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशनी खेड़ा में पहुँचे मुख्य आरक्षी 918 बृजेश कुमार के साथ मारपीट करने वाले 09 वांछित अभियुक्तगणों को मय घटना में प्रयुक्त 02 अदद हसिया,01 अदद डण्डा व 01 लाठी सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

दिनाँक 01-04-2025 को थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशनी खेड़ा में मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार को आवेदक धीरेन्द्र उर्फ कल्लू द्वारा दिए गए जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र को निस्तारण हेतु अग्रिम थाना दिवस में थाना स्थानीय पर बुलाने पर अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर घातक हथियार व धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में खींचकर जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डों व ह सिया से वार करते हुए गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था। उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी उसहैत मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर घायल पड़े मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस दौरान थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/127(2)/109/115(2)/118(1)/121(1)/132/3(5) बीएनएस व 7 सीएल एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उसहैत द्वारा टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. कमरूद्दीन पुत्र बजीर 2. मियाशेर पुत्र जबर शेर निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत जिला बदायूँ 3. जहीर पुत्र आलम शेर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना उसहैत जिला बदायूँ तथा 06 नफर अभियुक्तगण (महिला) 1. बिट्टो पत्नी नियाज खाँ 2. जुबैदा पत्नी साबूद्दीन 3.रूखसाना पत्नी डाल उर्फ रिषीपाल 4. मीना पत्नी सामीर 5. समीना पत्नी आश मौहम्मद 6. रूबी पुत्री लालमियाँ निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत जिला बदायूँ को खिरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 01.04.2025 को समय 13.00 बजे मुख्य आरक्षी 918 बृजेश कुमार थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खेड़ा किशनी में आवेदक धीरेन्द्र उर्फ कल्लू द्वारा दिये गये जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र को निस्तारण हेतु प्रतिपक्षीगण को अग्रिम थाना दिवस में थाना पर बुलाने पर हेतु कहा गया था जिस पर अभि0गणों द्वारा हे0का0 918 बृजेश कुमार को एक राय होकर घातक हथियार व धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में खींचकर जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डों व हसिया से वार करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर देना व घर में बन्धक बनाना तथा कार्य सरकार में वाधा डालने, उ0नि0 प्रदीप कुमार राघव द्वारा मौके पर पहुँचकर मो0सा0 का हूटर बजाने जिससे अभि0 अब्दुल के घर से काफी लोग निकलकर खेतों की तरफ भाग जाने व अभि0 के घर में घायल पड़े हे0का0 918 बृजेश कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल बदायूँ में पहुँचाने तथा आस-पास के सभी लोगों द्वारा डरे व सहमे होने के कारण अपने –अपने घरों को बन्द कर लेने जिससे मौके पर भय व्याप्त होने के सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 -55/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/127(2)/109/115(2)/118(1)/121(1)/132/3(5) B.N.S. 2023 व 7 C L Act बनाम बनाम 1. अब्दुल पुत्र इबरार 2. मिसकीना पत्नी अब्दुल , 3. जफरूद्दीन पुत्र इबरार, 4. नसरूद्दीन, 5. नाटू, 6. ताजूद्दीन, 7. मुकसाद पुत्र गण डाल उर्फ रिषीपाल , 8. आदिल पुत्र राजू , 9. बिट्टो पत्नी नियाज खाँ, 10. जुबैदा पत्नी साबूद्दीन, 11. रूखसाना पत्नी डाल उर्फ रिषीपाल, 12. मीना पत्नी समीर, 13. समीना पत्नी आश मौहम्मद, 14. नफीसा पत्नी इबरार, 15. रूबी पुत्री लालमियाँ, 16. जाबुल पुत्र नियाज खाँ, 17. महरूल निशा पत्नी नसरूद्दीन, 18. सिराजुद्दीन, 19. सुनील पुत्र गण लालमियाँ, 20. जहीर पुत्र आलम शेर, 21. मियाशेर पुत्र जबर शेर, 22. कमरूद्दीन पुत्र बजीर, 23. इबरार पुत्र नामालूम नि0गण ग्राम किशनी खेड़ा थाना उसहैत जनपद बदायूँ व 10 – 15 व्यक्ति एवं महिलाए नाम पता अज्ञात के विरूद्ध उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार राघव, चौकी कटरा सहादतगंज, थाना उसहैत बदायूँ द्वारा दिनांक 01.04.2025 को पंजीकृत कराया गया था जिस पर विवेचक उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना उसहैत बदायूँ मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त के वाँछित अभियुक्तगण 03 नफर अभियुक्तगण (पुरूष) 1. कमरूद्दीन पुत्र बजीर 2. मियाशेर पुत्र जबर शेर निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत जिला बदायूँ 3. जहीर पुत्र आलम शेर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना उसहैत जिला बदायूँ तथा 06 नफर अभियुक्तगण (महिला) 1. बिट्टो पत्नी नियाज खाँ 2. जुबैदा पत्नी साबूद्दीन 3.रूखसाना पत्नी डाल उर्फ रिषीपाल 4. मीना पत्नी सामीर 5. समीना पत्नी आश मौहम्मद 6. रूबी पुत्री लालमियाँ निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत जिला बदायूँ को दिनांक 02.04.2025 समय 07.55 बजे खिरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये लाठी डण्डों व हसियाओं अभि0गण की निशादेही से बरामद कर जेल भेज दिया गया है । शेष वाँछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास जारी हैं।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदशुदा शस्त्रों का विवरण
1. अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त बरामद शस्त्रों का विवरण विवरण – 02 अदद हसिया, 01 अदद डण्डा, 01 अदद लाठी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 सुनील कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
2. हे0का0 407 प्रदीप कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
3. का0 1854 संदीप नागर थाना उसहैत, बदायूँ ।
4. का0 1807 विकास कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
5. हे0का0 721 धर्मेन्द्र कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
6. म0का0 836 मनीषा चौधरी थाना उसहैत, बदायूँ ।
7. म0का0 1531 पूजा थाना उसहैत, बदायूँ ।
8. म0का0 2145 बबली थाना उसहैत, बदायूँ ।
9. म0का0 2106 लक्ष्मी थाना उसहैत, बदायूँ ।