मदर एथीना स्कूल में आज से कक्षा-1 से कक्षा-8 एवं कक्षा-9 तक के नए सत्र का शुभांरभ बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। इस सत्र के दौरान स्कूल में आधुनिक कक्षाएँ, रोबोटिक्स लैब, खगोल लैब, नृत्यशाला एवं आधुनिक योगशाला की शुरूआत कर दी गई हैं तथा स्विमिंग पूल, जिम आदि भी निर्माणाधीन है। विद्यालय में उनका स्वागत निदेशिका महोदया द्वारा प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से किया गया। बच्चों ने अपनी नयी कक्षाओं मेें बड़े ही जोश, उत्साह एवं जिज्ञासा के भाव से प्रवेश किया तथा अपनी नई कक्षाओं में नए विषयाध्यापकों के साथ मिलकर नये पाठ्यक्रम के लिए प्रेरणा और उमंग का भाव प्रदर्शित किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि परीक्षा पास करने के पश्चात बच्चे जब नये सत्र में अपनी नई पुस्तकों, वेशभूषा आदि के साथ आते है तब वे विशेष उत्साहित होते है अतः यह समय उनके उत्साह और जोश का सदुपयोग कर, उन्हें सकारात्मक तरीके से प्रेरित करते हुए शिक्षार्जन के लिए अभिप्रेरित करना है उन्होंने इस अवसर पर विद्याार्थियों को नये सत्र के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।