जीडी गोयंका स्कूल का सत्र यज्ञ से आरंभ
उझानी,स्थानीय जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का नया सत्र “यज्ञ तथा शुभ संकल्पों के साथ आरंभ हुआ !अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ पूजा संपन्न कराई ! विद्यालय के चेयरमेन प्रदीप चंद्र गोयल आभा गोयल तथा डायरेक्टर शुभम गोयलने यज्ञ में आहुतियां दीं ! विद्यालय के बच्चों ने भी यज्ञ में आहुतियां दी !आचार्य संजीव रूप ने इस अवसर पर कहा “शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्रवान नागरिकों का निर्माण करना है !उत्तम शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना अति आवश्यक है । वेद मेट्रो में हमने यही प्रार्थना की है कि प्रभु जी सदा ही कृपा हम सब पर बनाए रखना, जो रास्ता सही हो उस पर चलाए रखना । प्रदीप चंद्र गोयल ने बताया कि आज से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को ब्रेकफास्ट व लंच की व्यवस्था शुरू की गई है जिससे शिक्षा के साथ साथ बच्चे अच्छा भोजन भी प्राप्त करके स्वस्थ भी रहे और पढ़ाई में पूरा समय देकर के टैलेंटेड बनें ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्प राज सिंह, श्रीमती रिमझिम गोयल तथा अध्यापक मौजूद रहे !