1:53 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

बाइकों की भिंड़त, महिला समेत दो हुए घायल

बिल्सी। उझानी-बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव रायपुर बुजुर्ग के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे मेददो लोग घायल हो गए। जिनका उपचार निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल कुंवर सहाय पट्टी निवासी चंद्रपाल उनके छोटे भाई कुंवरपाल की पत्नी मीरा देवी बाइक से बिल्सी की ओर से आ रहा थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव रायपुर बुजुर्ग के निकट पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे चद्रपाल और मीरा घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से तुंरत फरार हो गया। बताते है कि दोनों घायलों का इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।