ईद उल फितर
बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में .ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया ! आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्वान समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप अपने साथियों के साथ गॉव के मुस्लिम समाज से ईद मिलने पहुंचे ! मस्जिद के निकट एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें आचार्य संजीव रूप ने सभी को प्यार मोहब्बत तथा भाईचारे से रहने का संदेश दिया ! उन्होंने कहा हमारे पूर्वज एक हैं,हम सबका देश है यह ! देश प्रथम होता है ! मजहब के अनुसार हम अपनी अपनी पूजा इबादत करें किंतु याद रखें कि ईश्वर और खुदा अलग नहीं है एक ही सत्ता का नाम ईश्वर व खुदा है ।हम सभी मोहब्बत तथा भाईचारे से रहते हुए एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें ! एडवोकेट अब्दुल रईस लाडले,मास्टर असरार अहमद , इसरार खान,जफी मोहम्मद,इकबाल सैफी डॉ शाहिद खान मास्टर रशीद अली आदि ने आचार्य संजीव रूप का सम्मान किया !