परस्पर विभागीय समन्वय व माइक्रो प्लान बनाकर अभियान को सफल बनाएं अधिकारी
बदायूँ: 01 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में 01 से 30 अप्रैल तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को परस्पर विभागीय समन्वय के साथ माइक्रो प्लान बनाते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामों व नगर निकायों में साफ सफाई, फॉगिंग, झाड़ी की छंटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, तालाबों की सफाई आदि कार्य कराने व इसकी सूचना ग्राम पंचायत व नगर निकायों के कार्यालय में पंेट करवाकर अथवा चस्पा कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायत सहायकों, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों का प्रशिक्षण समय से पूर्ण कराकर उनका उन्मुखीकरण व संवेदीकरण किया जाए। उन्होंने परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान क्या करें व क्या ना करें के संबंध में विद्यार्थियों को जागरुक भी करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से संचारी व दस्तक अभियान की गतिविधियों पर नजर भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मलेरिया आदि रोगों के नियंत्रण के लिए जागरूकता, साफ-सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव आवश्यक है इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें व अभियान को सफल बनाएं।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, वह कार्यक्रम व गतिविधियों से पहले व बाद की जियो टैगिंग वाली फोटो अवश्य करवाएं व उसे व्हाट्सएप पर साझा भी करें। उन्होंने कहा कि 04 से 08 अप्रैल तक आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आवश्यक रूप से संपादित कर दिया जाए तथा आंगनबाड़ी व आशाओं के मोबाइल नंबर आपस में साझा किए जाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि 10 से 30 अप्रैल तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान में मध्यान्ह 12 से अपरान्ह 4 बजे तक घर-घर जाकर आमजन को दिमागी बुखार अन्य वैक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों के संबंध में लक्षण व उपचार के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पशुपालन, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, कृषि एवं सिंचाई, सूचना एवं जनसंपर्क, दिव्यांगजन सशक्तिकरण व उद्यान सहित विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 योगेश्वर सारस्वत, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
