बदायूँ। विकासखंड जगत के जंगल एचपी स्कूल के पीछे निकट सोहबनपुर के बराबर में लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष ने बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर शहर में किसानों के लिए लटक रही लाइन बनी आग लगने का कारण खेत में ट्रांसफार्मर होने के कारण और बिजली की लाइन जादा नीचे होने के कारण शॉर्ट सर्किट से लगी आग को काफी मशक्कत के बाद गांव के किसानों ने आग पर काबू पाया वहीं पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष सतीश साहू। अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की फसल जलने का आकलन किया वहीं पर जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कई अधिकारियों को फोन किया लेकिन वहां पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे किसान काफी नाराज नजर है। और जिला अध्यक्ष ने सभी किसानों को विश्वास दिलाया की सभी को फसल जलने का मुआवजा भी दिलाया जाएगा काफी समय बीतने के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची विद्युत विभाग को कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग ने अनसुनी कर दी ढीली लाइन सही व ऊंची कराई जाए। वही मौके पर नगर अध्यक्ष शरीफ अब्बासी, जिला मीडिय प्रभारी बीयीशु दास,अकील खां,राशिद अब्बासी, रामावतार, करीम,वीर पाल ठाकुर, बादाम सिंह,पान सिंह, भोले, अमर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
