उझानी बदायूं 1 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के कछला के वार्ड नंबर 5 के निवासी 28 वर्षीय नदीम पुत्र जाकिर व 26 वर्षीय सैयद पुत्र यासीन अपनी बाइक से उझानी आ रहे थे। बरेली मथुरा हाइवे स्थित फूलपुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। कार चालक कार लेकर भाग गया। गम्भीर रूप से घायल नदीम व सेय्यद को पुलिस ने राहगीरों ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
