9:35 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

कादरचौक के गांव चुडिया में निकली स्कूल चलो रैली

/ उझानी बदायूं 1 अप्रैल। नऐ शिक्षा सत्र के आज शुभारम्भ पर कादरचौक ब्लाक के गांव चुडिया में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत गांव में रैली निकाली। विकासक्षेत्र कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय चुड़िया में आज सत्र के पहले दिन गांव में रैली निकल कर नवीन नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान चलाया गया । प्रधानाचार्य महेश वार्ष्णेय व शिक्षकों ने घर घर संपर्क कर 6 से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन कराने के लिये अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। ओर कहा कि अपने अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन करा उनका भविष्य उज्जवल बनाए।