मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों में परस्पर सहयोग की भावना को विकसित करने के साथ-साथ जरूरत मंद लोगों की सहायता एवं पुरानी पुस्तकों के पुनः उपयोग हेतु प्रति वर्ष ‘पुस्तक दान शिविर’ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह शिविर 29 मार्च से 3 अप्रैल तक पाँच दिवसीय पुस्तक दान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति अपनी पुरानी पुस्तकों के दान के बदले दूसरे की पुरानी पुस्तकें प्राप्त करके कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन कागज के लिए काटे जा रहे वृक्षों की संख्या में भी कमी आयेगी और हम वन संरक्षण में भी अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कागज बनाने के लिए लाखों पेड़ काटे जाते हैं अगर हम पुरानी पुस्तकों का उपयोग दोबारा से करते हैं तो न केवल लाखों वृक्षों का जीवन बचेगा बल्कि बहुत से जरूरतमंद लोगों की सहायता भी हो सकती है। अतः हम इसी उद्देश्य से ‘पुस्तक दान शिविर’ का आयोजन करते हैं।
