बदांयू 1 अप्रैल।
देवरिया जिले के लार टाउन थाना क्षेत्र के गांव बगला गौरी निवासी सत्यम कुमार प्रजापति (20) पुत्र सतेंद्र कुमार प्रजापति अलापुर कस्बा के राजकीय जीटीआई कॉलेज में सिविल ट्रेड की पढ़ाई कर रहा था। बीते दिवस उसकी संदिग्धावस्था में मौत हो गई। छात्र सत्यंम अलापुर के ग्रीश राठौर के मकान में किराए पर रहता था। उसके साथ इसी मकान में उसके साथी छात्र शिवकांत और आनंद भी अपने-अपने कमरों में रहते हैं। आनंद ने बताया कि सत्यम ने 15 फरवरी को किराए पर कमरा लिया था। वह 18 मार्च को अपने घर चला गया था। रविवार दोपहर को वह घर से वापस लौटा था। शाम को खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गया। देर रात उसकी हालत बिगड़ गई। उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे बेहोशी की हालत में कस्बे के ही डॉक्टर को दिखाया गया। वहां से उसे मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी गई। छात्र को मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथी छात्रों ने बताया कि सत्यम ने संदिग्ध परिस्थितियों में फिनायल पी लिया था। इससे उसकी हालत बिगड गई थी। इधर, राजकीय मेडिकल प्रशासन ने छात्र की मौत का मीमू सिविल लाइंस पुलिस को भेजा है। पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही छात्र के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुलाया है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि छात्र की मेडिकल कालेज में मौत हुई है। मीमो के आधार पर शव को मोर्चरी में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही घटना की सटीक जानकारी हो सकेगी।———————– पीएस पटेल अलापुर।