उझानी बदायूं 1 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडा नरसिंहपुर में लगी मेंथा फेक्ट्री पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने प्रदूषित पानी बहाने से गांव के नलों का पानी प्रदूषित होने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा कि मेंथा फेक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी से गांव में पेयजल का संकट खडा हो गया है। नलों का पानी पीने योग्य नहीं बचा वहीं फसलों को भी नुकसान हो रहा है। इसलिए फेक्ट्री को बंद कराया जाऐ। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रेषित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमराज सिंह को सोंपा है। भाकियू के एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने कहा कि किसी वक्त बदायूं जनपद मेंथा की खेती में बहुत आगे था । मगर इस सिंथेटिक मेंथा ने किसानों की कमर तोड दी। अब जनपद से मेंथा की खेती विदा हो चुकी है।
नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा ने कहा कि फेक्ट्री में बनने वाले सिंथेटिक मेंथा बनाने कै रसायनिक केमिकल का प्रयोग किया जाता है उससे निकलने वाले प्रदूषित पानी को वहीं डम्प किया जाता है जिससे गांव सहित आसपास के गांवों में भी पीने का पानी प्रदूषित होने लगा है। पानी पीने योग्य नहीं बचा। इसलिए अभी से इस पर रोक लगाई जाए। वर्ना आने वाले समय में सिथ्ति ओर भयानक होगी। धरना स्थल पर आज नायब तहसीलदार हेमराज सिंह को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नरेन्द्र सक्सेना, रामकुमार शर्मा, आदि सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।