4:19 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण

1अप्रैल बदायूं- स्थानीय विद्यालय द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में आज वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के व्यवस्थापक श्री मनीष सिंघल एवं उपाध्यक्ष श्री मदनलाल राजपूत जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पर्चन कर दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह राजपूत ने आगंतुक अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। परीक्षा प्रमुख सुरेंद्र मिश्रा ने परीक्षा फल की घोषणा की जिसमें कक्षा 6 ,7, 8, 9 व 11 का परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 6 A में अन्नया प्रथम 7 A में सूर्य प्रताप ,7 B में भास्कर 8A में दीक्षा ,8B में मंजीत,9A में नलिन यादव, 9 B में प्रिंस राठौर, 11A में अनुज कुमार व 11B में अरमान अली प्रथम रहे। मान्या, रिचा, करुण पटेल ,कामिनी विहान सिंह ,हर्षल यादव,अभिषेक चौहान ,ऋषभ कुमार निखिल व विपिन अपनी कक्षाओ में द्वितीय स्थान पर रहे । इन छात्रों को अतिथियों द्वारा शील्ड व मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री मदनलाल राजपूत जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मोबाइल से थोड़ा बचाव रखना चाहिए ।मोबाइल का प्रयोग केवल हम पढ़ाई के उद्देश्य से करें तथा अपनी पढ़ाई में समय का विशेष महत्व समझे। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्रियाकलापों में रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में महावीर सिंह ,डॉक्टर दिलीप नागेंद्र अनुभव शंखधार ,पंकज राजपूत ,सुरेंद्र सिंह ,स्कंद कुमार ,नीरज मिश्रा ,रुचि गुप्ता, मनाली राठौर सभी का विशेष योगदान रहाl
–सौम्य सोनी