वजीरगंज (बदायूँ ) | ईद के मौके पर नगर की तमाम मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाजें शान्ति पूर्वक अदा की गयी | मस्जिदों में शान्ति पूर्वक नमाजें अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी | मस्जिदों में नमाजों के बाद मुल्क की सलामती की दुआएं की गयीं |
सोमवार को नगर की समस्त मस्जिदों में शांतिपूर्वक ईद की नमाज़ें संपन्न हुईं जिसमें नगर ही नहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी नमाज़ें अदा कीं । नगर में मस्जिद रफीकुल औलिया जामा मस्जिद करीमी चाँद मस्जिद ,मस्जिद चाँद तारा , मस्जिद जंगपुरा , मस्जिद कदीरी मदरसा मक़बूल आम , मस्जिद फैजाने हुज़ूर , जामा मस्जिद , बनिया , एक मीनारा मस्जिद आदि सभी मस्जिदों में नमाज़ के बाद मुल्क में अमन सुकून की दुआएं की गयीं । इधर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर व आने वाले मेहमानों को तरह तरह के व्यंजन खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया । इन मस्जिदों में हाफ़िज़ अबरार अहमद , हाफ़िज़ इरशाद , मौलाना शमीम खा , हाफ़िज़ इशरत , हाफ़िज़ फैज़ान , हाफ़िज़ नसीम अहमद हाफ़िज़ अब्दुल्लाह हाफ़िज़ इरशाद रज़ा खा आदि इमाम नमाज़ के फ़र्ज़ अदा कराए ।