8:47 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया में बाइक फिसलने से दो घायल, मेडिकल कालेज रेफर

उझानी बदायूं 31 मार्च। बदांयू दिल्ली हाइवे पर गांव मुजरिया के समीप सामने आ रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक फिसलने से दो लोग घायल हो गये। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दारुन खान 20 पुत्र भोलू खान निवासी मुजरिया,व मोहम्मद कैब 12 पुत्र गुड्डू निवासी शहबाजपुर सहसवान बाईक द्वारा उझानी आ रहे थे मुजरिया पर बाईक के सामने अचानक बच्चे आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से समस्त घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।