।
सपा सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सभी का स्वागत किया।
बदायूं । आज ईद के मौके पर ईदगाह शम्सी पर सपा सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ईद उल फितर की नमाज अदा की।
माननीय सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने लोगों से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। साथ ही भाईचारे की मिसाल पेश की।
पूर्व मंत्री आबिद रजा के साथ उनके बड़े बेटे दयान रजा और छोटे बेटे अदान रजा भी मौजूद रहे। नमाज अदा करने के बाद सभी नमाजियों ने सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। युवाओं में सांसद आदित्य यादव, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
इस दौरान सांसद और पूर्व मंत्री ने शहर के मोहल्ला कवूलपुरा,जामा मस्जिद,सोथा, नई सराय क्षेत्र में लोगों के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है, इससे भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर अवधेश यादव प्रतिनिधि सांसद धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव जिला पंचायत सदस्य, ओमवीर सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, फरहत अली नगर अध्यक्ष, साजिद अली वरिष्ठ सपा नेता, जाहिद गाज़ी, शशांक यादव, भानु यादव, सभासद अनवर खां, नवेद, हर्षित यादव, छोटू, बब्लू, कौसर अली, अफसर अली, सी एल गौतम एडवोकेट, आमिर अंसारी पूर्व सभासद आदि लोग रहे।