।***** उझानी बदायूं 31 मार्च। नगर के मोहल्ला पठान टौला निवासी अनवार खां की बेटी इरम खां ने बदायूं के मोहल्ला कबूलपुरा काली कोठी निवासी अपने पति मुनाजिर,सास शाहिदा बेगम,ससुर मुन्ने,देवर शाकिर व ननद नाजिया व हिना के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। इरम का कहना है कि शादी के बाद एक वार उसका गर्भपात भी कराया। आऐ दिन पति ननद सास मारपीट करते हैं , दो तीन बार पंचायत भी हुई मगर दहेज के लोभियों को दया ना आई। कहते हैं पांच लाख व कार लेकर आओ। एक बार दिल्ली में रहकर मारने का भी प्रयास किया। दो बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
