3:34 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी आखिर क्यों ? 49 दिन बाद पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की

।********* उझानी बदायूं 31 मार्च। आखिर 49 दिन बाद एक बाइक चोरी की कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी ?, लगता है कहीं पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद तो नहीं कर ली। कोतवाली क्षेत्र के गांव रियोनईया निवासी धर्मपाल पुत्र लटूरी की बदांयू रोड स्थित खाटूश्यामजी मंदिर से बीते माह 8-2-2025 को एचएफ डीलेक्स बाइक चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस को पीड़ित उसी वक्त तहरीर दे गया मगर कोतवाली पुलिस ने 28-3-25 को जीडी में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। वजह जो भी रही हो रिपोर्ट दर्ज होने पर लगता है पुलिस के हत्थे चोरी की बाइक लग चुकी है।