4:19 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

विधानसभा में भाषण देकर लौटे विद्यार्थियों का राजकीय महाविद्यालय में हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 28 व 29 मार्च को संपन्न हुए दो दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बदायूं के चार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर बदायूँ जनपद का प्रतिनिधित्व किया। वापस आने पर महाविद्यालय परिवार, नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए बधाई दी है।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम में खेल मंत्रालय के द्वारा संसद भवन में राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद की प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक राज्य में चल रहे राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को शामिल किया जाएगा।
राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक मण्डल से 10 युवाओं का चयन भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर ज्यूरी के द्वारा किया गया था। बरेली मण्डल के चार जनपदों की प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एमबीए सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 25 मार्च को कुलपति प्रो के पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था।
जिसमें पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं के 57 प्रतिभागियों में से 10 का चयन प्रदेश की विधानसभा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बदायूँ जनपद के सभी प्रतिभागी राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के विद्यार्थी हैं। एमए राजनीति विज्ञान के छात्र संभव कुमार एवं इशराक अहमद, बी ए अंतिम सेमेस्टर की शगुन शर्मा और अनूप सिंह यादव ने विधानसभा में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, उच्च शिक्षा मंत्री आदि के समक्ष अपनी वाक् कला का प्रदर्शन करते हुए संविधान के पचहत्तर वर्ष की प्रगति यात्रा को रेखांकित करते हुए अधिकार और कर्तव्य के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए थे।


सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं का वापस बदायूं आने पर राजकीय महाविद्यालय में स्वागत कर प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा, नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक माहे आलम, एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ श्रद्धा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजय कुमार, नेयुका के कार्यक्रम प्रभारी रविन्द्र पाल सिंह, पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव आदि ने शुभकामनाएं दी।