5:40 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

नगला कालेज के प्रवक्ता डां योगेन्द्र मौर्य हुए सेवानिवृत्त

बदायूं खबर
आज हम सबको शिक्षित करने वाले परम स्नेह से संचित करने वाले कुंवर रूकूम सिंह वैदिक इंटर कालेज नगला पूर्वी के प्रवक्ता डां योगेन्द्र पाल मौर्य जी सम्मान सहित सेवानिवृत्त हो गये | अपने कार्यकाल में अनेकों शिष्यों को अपने प्रकाश से प्रकाशित करने वाले गुरु जी के अनेक शिष्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जो आजकल कई राजकीय सेवा में कार्यरत हैं | कालेज के प्रबंधक रंजीत कुमार राठौर और प्रधानाचार्य रजनीश कुमार सिंह ने सभी का आभार धन्यवाद प्रकट किया साथ ही समस्त स्टाफ और अनेक कालेजों के प्रधानाचार्य और प्रवक्ता गुरु जी को विदाई देने पहुंचे.|
कार्यक्रम में पवन शंखधार और षट्वदन शंखधार ने काव्य पाठ किया|
उसके बाद कालेज के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने गीत गाकर अभिवादन किया| राजकीय कालेज के प्रधानाचार्य भूमि राज सिंह और एसके कालेज के प्रवक्ता बृजेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया |नगला कालेज के डालचंद, हृदयेश भारद्वाज, जोगपाल सिंह राठौर, संदीप राठौर, आरडी मिश्रा,मनोज सक्सेना,दिवाकर वर्मा,ललित राठौर,मोहित शंखधार, उमेश राठौर ने मौर्य जी को सम्मानित किया|
सभी लोगों ने कई संस्मरण सुनाए और उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की