ककराला में ईद का पर्व बहुत अमन और सुकून से मनाया गया
ककराला की सभी मस्जिदों और ईदगाह में अपने टाइम पर ईद की नमाज अदा की गई।
इस मौके पर जामा मस्जिद ककराला के पेशे कारी मुकद्दस अली ने अपने बयान में बताया। कि ईद भाईचारे का त्यौहार है। और हमको मिलजुल कर यह त्योहार मनाना चाहिए। अपने पड़ोसियों गरीब रिश्तेदारों का ख्याल रखें और अपनी खुशियों में उनको भी शामिल करें।
सैयद इब्राहिम बाबा मस्जिद में अता मोहम्मद खान एतिकाफ किया।
ईद के इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
प्रशासन का भी बहुत योगदान रहा।
इस मौके पर हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी, मुदस्सिर खान, अता मोहम्मद खान, आबिद अली, हाफिज फैज मोहम्मद, हाफिज शाहरुख, हाफिज बिलाल आदि लोगों ने नमाजियों का इस्तकबाल किया।।